धातु शेयरों की चमक पड़ी फीकी

धातु क्षेत्र के शेयरों की कल की चमक आज एकदम फीकी पड़ गयी है। चीन सरकार के 586 अरब डॉलर के पैकेज से पैदा हुए उत्साह के चलते सोमवार को धातु क्षेत्र के शेयरों ने काफी मजबूती हासिल की थी और बीएसई का धातु सूचकांक 10.92% उछला था। लेकिन आज इसमें 8.42% की गिरावट आयी।

आज धातु क्षेत्र के जिन प्रमुख शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी दिखी, उनमें स्टील अथॉरिटी, स्टरलाइट, टाटा स्टील, हिंडाल्को, जय कॉर्पोरेशन, वेलस्पन गुजरात और सेसा गोवा सबसे ऊपर हैं। स्टील अथॉरिटी, टाटा स्टील, हिंडाल्को और स्टरलाइट के शेयर  10-12% नीचे रहे। सेसा गोवा और जिंदल स्टील में भी 6-9% की कमजोरी आयी। कल इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा मजबूती दिखाने वाले एनएमडीसी ने आज भी हल्की तेजी कायम रखी। कल यह शेयर 27.95 रुपये या 17.93% की उछाल के साथ 183.85 पर बंद हुआ था। आज इसका बंद भाव 0.71% की बढ़त के साथ 185.15 रुपये रहा। हालांकि इससे पहले एनएमडीसी का दिन का सबसे ऊँचा स्तर 204.05 रुपये का रहा, जहाँ यह करीब 11% मजबूत था।