एस्सार ऑयल को 1230 करोड़ का घाटा

तेल-गैस क्षेत्र की कंपनी एस्सार ऑयल को अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 1230 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा है, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में इसे 14 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। हालाँकि इस दौरान कंपनी की आमदनी में बढ़ोतरी हुई है और 31 दिसंबर 2008 को खत्म तिमाही में 8427 करोड़ रुपये रही है।

 31 दिसंबर 2007 को समाप्त तिमाही में एस्सार ऑयल की आमदनी 150 करोड़ रुपये रही थी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर भाव 70.10 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद दोपहर 12.21 बजे 2.1% की कमजोरी के साथ 72.50 रुपये पर है।