दो हफ्ते में जाइलो कार की 1,788 यूनिट बिकी

जाइलो के बाजार में उतरने के दो हफ्ते के भीतर ही इसकी 1,788 यूनिट बिक गयी है। बीते 31 जनवरी तक महिंद्रा एंड महिंद्रा की इस कार के 4,000 से अधिक यूनिट बुक हो चुके हैं। कंपनी के चीफ ऑपरेशंस (ऑटो सेक्टर) राजेश जेजुरीकर ने कहा कि ग्राहकों की बढ़ती मांग को देखते हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इसके उत्पादन में तेजी लाने का फैसला किया है। जाइलो की वेबसाइट पर अब तक 7 लाख लोग इसके बारे में जानकारी हासिल कर चुके हैं। 

गौरतलब है कि देश की ऑटो क्षेत्र की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 13 जनवरी को जाइलो को बाजार में उतारा था। यह कार चार वैरिएंट में उपलब्ध है, जिनकी कीमत 6.24 लाख से 7.7 लाख रुपये के बीच रखी गयी है।