गैस क्षेत्र की परियोजनाओं के लिए गेल और इफ्को ने मिलाया हाथ

गेल इंडिया और इफ्को ने प्राकृतिक गैस क्षेत्र की परियोजनाओं के लिए एक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किया है। इस समझौते के तहत दोनों कंपनियां गैस आधारित ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने की संभावनाओं को तलाश करेंगी। इसके साथ ही साथ अन्य उद्योगों जैसे रसायन, खाद, सीएनजी और पीएनजी से संबंधित परियोजनाओं की स्थापना की दिशा में कार्य करेंगी।

इस अवसर पर गेल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डॉ. यू.डी.चौबे ने कहा कि गेल के पास अभी 7,000 किलोमीटर तक की गैस पाइप लाइन का नेटवर्क है। आने वाले समय में 5,500 किलोमीटर की और पाइप लाइन बिछाने की गेल की योजना है। इफ्को के प्रबंध निदेशक डॉ. यू.एस.अवस्थी ने समझौते को मील के पत्थर की संज्ञा दी।