जनवरी में एसीसी का सीमेंट उत्पादन बढ़ा

देश में मंदी की छाया के अनुमानों को धता बताते हुए दिग्गज सीमेंट कंपनी एसीसी ने जनवरी 2009 में 18.7 लाख टन सीमेंट का उत्पादन किया है। पिछले साल के जनवरी महीने में कंपनी ने 16.7 लाख टन सीमेंट का उत्पादन किया था। इस अवधि में एसीसी द्वारा किये गये सीमेंट डिस्पैच की मात्रा भी बढ़ी है।

 कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को सूचित किया है कि इसने जनवरी 2008 के 168.8 लाख टन की तुलना में जनवरी 2009 में 18.9 लाख टन सीमेंट का डिस्पैच किया है। एसीसी का शेयर भाव बीएसई में आज के कारोबार में 515 रुपये का ऊँचा स्तर छूने के बाद सुबह 11.59 बजे 3.9% की उछाल के साथ 512.25 रुपये पर था। इस समय सेंसेक्स में 0.66% की बढ़त थी।