इंडियाबुल्स सिक्योरिटीज के निदेशक मंडल ने शेयरों की पुनर्खरीद को मंजूरी दी

इंडियाबुल्स सिक्योरिटीज कंपनी के निदेशक मंडल ने इक्विटी शेयरों की पुनर्खरीद (बाय-बैक) को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने बाय-बैक के लिए 83.18 करोड़ रुपये निर्धारित किये हैं और बाय-बैक किये जाने वाले शेयरों के लिए 33 रुपये की अधिकतम कीमत तय की है। कंपनी द्वारा बीएसई को भेजी गयी विज्ञप्ति में कहा गया है कि कंपनी खुले बाजार से अपने पेड-अप इक्विटी कैपिटल में से 25% तक की खरीद करेगी।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में एक समय 21.10 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद कंपनी का शेयर भाव दोपहर 1.18 बजे 2% की कमजोरी के साथ 21.30 रुपये पर है।