सुप्रीम कोर्ट ने सेबी को दी राजू से पूछताछ की इजाजत

Ramalinga Rajuसुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) को सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज के पूर्व चेयरमैन बी रामलिंग राजू और उनके भाई रामा राजू से पूछताछ की इजाजत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश केजी बालाकृष्णन, न्यायाधीश पी. सतशिवम और जेएम पंचाल की बेंच ने सेबी को यह अनुमति दी है कि  सेबी की एक टीम आंध्र प्रदेश की चंचलगुडा केंद्रीय जेल में जाकर तीन दिनों तक राजू बंधुओं से सत्यम मामले से संबंधित पूछताछ कर सकती है।

सेबी राजू बंधुओं से सत्यम में हुए करीब 7,000 करोड़ रुपये के घोटाले के बारे में पूछताछ करना चाहती है। सोमवार को सॉलिसिटर जीएफ वाहनवटी ने सेबी की ओर से याचिका मुख्य न्यायाधीश केजी बालाकृष्णन के सामने पेश की थी।