बीपीटीपी ने जमीन वापसी के लिए नोएडा अथॉरिटी को आवेदन भेजा

नोएडा में करीब पांच हजार करोड़ रुपये में हुए जमीनी सौदे के रद्द होने की संभावना बढ़ गयी है। खबर यह है कि बीपीटीपी के डायरेक्टर सुधांशु त्रिपाठी ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा है कि कंपनी इसके सौदे की रकम देने में असमर्थ है और कंपनी ने 95 एकड़ जमीन वापस करने के लिए नोएडा अथॉरिटी के पास आवेदन भेजा है। अब नोएडा अथॉरिटी के निर्णय की प्रतीक्षा है। इस आवेदन का निबटारा नोएडा बोर्ड बैठक में किया जाएगा।

गौरतलब है कि बीटीपीटी ने 2008 में इस जमीन की नीलामी जीती थी। नोएडा के सेक्टर 94 की इस जमीन के लिए डीएलएफ समेत रियल एस्टेट क्षेत्र के कई बड़ी कंपनियों ने बोली लगाई थी, लेकिन बीटीपीटी की बोली सबसे बड़ी (5006 करोड़ रु) की थी।