महँगाई दर में नरमी

दो हफ्तों तक बढ़त दर्ज करने के बाद महँगाई दर में फिर से गिरावट आयी है। थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महँगाई दर 24 जनवरी 2009 को खत्म हुए हफ्ते में घट कर 5.07% रह गयी है। 17 जनवरी 2009 को खत्म हफ्ते में यह 5.64% रही थी। गौरतलब है कि अगस्त 2008 में 12.91% के उच्चतम स्तर पर जाने के बाद इसमें गिरावट  का सिलसिला शुरू हो गया था।

लगातार 10 हफ्तों तक इसमें नरमी का रुख रहा और 3 जनवरी 2009 को खत्म हुए हफ्ते में यह गिर कर पिछले 11 महीने के निचले स्तर 5.24% तक चली गयी थी, लेकिन उसके बाद ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल की वजह से इससे पहले के दो हफ्तों में बढ़ोतरी का रुख दिखा था।