महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एफसीसीबी वापस खरीदे

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सूचित किया है कि 40 लाख डॉलर मूल्य के एफसीसीबी को वापस खरीद के बाद निरस्त कर दिया गया है। इनकी अवधि साल 2011 में पूरी हो रही थी। कंपनी ने कुछ दिनों पूर्व बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को सूचित किया था कि इसने 40 जीरो कूपन फॉरेन करंसी कनवर्टिबल बांड (एफसीसीबी) यानी विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांड छूट (डिस्काउंट) पर वापस खरीदे हैं। 

एफसीसीबी में से प्रत्येक का मूल्य एक लाख अमेरिकी डॉलर है। इन एफसीसीबी के रजिस्ट्रार बैंक ऑफ न्यूयार्क मेलॉन को पहले ही इसके बारे में सूचना दे दी गयी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में दोपहर 1.21 बजे महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर भाव 3.06% की उछाल के साथ 274.90 रुपये पर है।