किंगफिशर एयरलाइन्स के शेयर में उछाल

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में किंगफिशर एयरलाइन्स के शेयर भाव में तेजी दिख रही है। आज के कारोबार में 37.40 रुपये का ऊँचा स्तर छूने के बाद कंपनी का शेयर भाव सुबह 11.45 बजे 10.1% की बढ़त के साथ 35.85 रुपये पर है। खबर है कि कंपनी रणनीतिक निवेश के सहारे 2,000 करोड़ रुपये की पूँजी जुटाना चाहती है, ताकि इस पूँजी का उपयोग कर कंपनी की उधारी को कम किया जा सके।

कंपनी ने हाल ही में स्पष्ट किया था कि कंपनी के कामकाज के लिए उधारी लेने के बदले फंडों की उगाही करना अधिक बेहतर कदम होगा। याद रहे कि किंगफिशर एयरलाइन्स को अक्टूबर-दिसंबर 2008 तिमाही में 625 करोड़ रुपये से अधिक का घाटा उठाना पड़ा था।