
केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन (सीएसओ) ने कारोबारी साल 2008-09 में देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की विकास दर 7.1% रहने का अनुमान व्यक्त किया है। कुछ दिनों पूर्व संगठन ने साल 2007-08 के दौरान जीडीपी की विकास दर के 9% रहने का अनुमान व्यक्त किया था। सीएसओ ने आज जारी रिपोर्ट में कहा है कि साल 2008-09 में कंस्ट्रक्शन क्षेत्र के पिछले साल के 10.1% के मुकाबले 6.5% की दर से बढ़ने की उम्मीद है। रिपोर्ट में मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में 4.1% की वृद्धि दर हासिल होने की उम्मीद जतायी गयी है, जबकि पिछले साल इस क्षेत्र ने 8.2% की दर से वृद्धि दर्ज की थी।
कारोबारी साल 2008-09 में माइनिंग क्षेत्र के पिछले साल के 3.3% की तुलना में 4.7% की दर से बढ़ने की उम्मीद है।