टाटा स्टील का शेयर चढ़ा

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में धातु क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा स्टील के शेयर भाव में मजबूती दिख रही है। आज के कारोबार में 196.35 रुपये का ऊँचा स्तर छूने के बाद कंपनी का शेयर भाव दोपहर 2 बजे 5.4% की उछाल के साथ 196.20 रुपये पर है। जनवरी महीने में टाटा स्टील की बिक्री पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 26% बढ़ी है।

जनवरी 2008 के मुकाबले जनवरी 2009 में कंपनी के हॉट मेटल के उत्पादन में 32%, कच्चे इस्पात के उत्पादन में 25% और बिक्रीयोग्य इस्पात (सेलेबल स्टील) के उत्पादन में 35% की वृद्धि हुई है।