मेतास इन्फ्रा ने तोड़ा निचला सर्किट छूने का सिलसिला

मेतास इन्फ्रा के शेयरों का निचला सर्किट छूने का सिलसिला टूट गया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में लगातार तेईस कारोबारी सत्रों में निचला सर्किट छूने के बाद आज इसने ऊपरी सर्किट छू लिया है।  बीएसई में आज बुधवार के कारोबार में मेतास इन्फ्रा के शेयर का भाव करीब 5% चढ़ कर 54.35 रुपये तक चला गया। खबर है कि वित्तीय सेवाओं से जुड़ी संस्था आईएलएंडएफएस के हाथ में मेतास इन्फ्रा का नियंत्रण जा सकता है।

मेतास इन्फ्रा के शेयरों के निचला सर्किट छूने का सिलसिला 7 जनवरी 2009 से शुरू हुआ था और 10 फरवरी 2009 तक यह क्रम बिना टूटे लगातार जारी रहा।