ट्रेन से सफर करना हुआ सस्ता

संसद में आज वर्ष 2009-10 का अंतरिम रेल बजट  पेश किया गया। अंतरिम रेल बजट में सभी ट्रेनों के किरायें में 50 रुपये से ऊपर 2% की कमी करने का ऐलान किया गया है। इसके अलावा लोकल,एक्सप्रेस और साधारण यात्री किरायें में प्रति यात्री एक रुपये की कमी की गयी और एसी प्रथम श्रेणी, एसी द्वितीय श्रेणी, एसी तृतीय श्रेणी और चेयरकार के किराये में कमी की गयी है। यात्रियों के लिए 43 नई ट्रेनों को चलाने की भी घोषणा की गयी है। केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा कि रेलवे ने 11वीं पंचवर्षीय योजना में दसवीं पंचवर्षीय योजना की तुलना में तीन गुना अधिक निवेश किया है। पिछले पांच साल में रेलवे ने 90 हजार करोड़ से ज्यादा नकद जमा किया और मालभाड़े में औसतन 3 से 8% की बढ़ोतरी हुई।

रेल मंत्री ने कई नई ट्रेनों की घोषणायें करते हुए कहा कि रेलवे का सफर पहले की तुलना में अब सुरक्षित हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में हमारा यह प्रयास रहा है कि आम आदमी पर बोझ ना पड़े।