वित्त मंत्री की अपनी सीमाएँ थीं: हरिहर

T.S. Hariharआईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के सीनियर वीपी टी एस हरिहर का मानना है कि इस अंतरिम बजट को पेश करते समय कार्यकारी वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी के सामने अपनी सीमाएँ थीं। हरिहर का कहना है कि मुझे कुछ घोषणाएँ होने की उम्मीद थी, लेकिन वित्त मंत्री ने केवल सरकार का रिपोर्ट कार्ड पढ़ने का काम किया। लेकिन बाजार की निराशा की वजह यह रही है कि इसने अंतरिम बजट से काफी उम्मीदें लगा ली थीं। उनके मुताबिक आज जब शेयर बाजार की उम्मीदें पूरी नहीं हुईं तो उसके चलते तीखी गिरावट देखने को मिली।

लेकिन हरिहर मानते हैं कि अंतरिम बजट में सरकार ऐसा कोई ऐलान नहीं कर सकती थी, जिसके लिए संसद की मंजूरी लेनी हो। साथ ही, किसी बड़ी घोषणा को क्रियान्वित करने का समय भी उसके पास नहीं है। प्रणव मुखर्जी ने अंतरिम बजट या लेखानुदान की परंपरागत सीमाओं के अंदर रहना ठीक समझा।