पंजीकृत हुई इंडिया इन्फोलाइन हाउसिंग

भारत में वित्तीय सेवाएँ प्रदान करने वाली कंपनी इंडिया इन्फोलाइन की सब्सिडियरी इंडिया इन्फोलाइन हाउसिंग फाइनेंस को नेशनल हाउसिंग बैंक (एनएचबी) की ओर से हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के तौर पर पंजीकरण मिल गया है। इस पंजीकरण के बाद कंपनी घरों के लिए भी कर्ज दे सकेगी, जिससे इसे अपने कंज्यूमर फाइनेंस पोर्टफोलिओ को बढ़ाने में मदद मिलेगी। गौरतलब है कि इससे पहले इंडिया इन्फोलाइन मार्टगेज, व्यक्तिगत कर्ज, व्यावसायिक कर्ज और प्रतिभूतियों के बदले कर्ज देती थी।

 31 दिसंबर 2008 को इसका कंज्यूमर फाइनेंस पोर्टफोलिओ 8.4 अरब रुपये का था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में इंडिया इन्फोलाइन का शेयर भाव 47.90 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद दोपहर 1.52 बजे 1.6% की गिरावट के साथ 49 रुपये पर था।