फिलहाल दूर रहें कमोडिटी शेयरों से

अनीता गांधी, संस्थागत बिक्री प्रमुख, अरिहंत कैपिटल

महँगाई दर के बेहतर आंकड़ों और मजबूत वैश्विक संकेतों की वजह से आज का बाजार थोड़ा ऊपर खुलेगा। सिंगापुर में निफ्टी वायदा बुधवार को एनएसई में निफ्टी के बंद स्तर से लगभग 65 अंक ऊपर है। यह भी बेहतर संकेत है।

लेकिन महँगाई दर के आँकड़े दिखाते हैं कि कमोडिटी के दाम नीचे आये हैं, इसकी वजह से कमोडिटी से जुड़ी कंपनियों के शेयर दबाव में रहेंगे। निवेशकों के लिए बेहतर यही रहेगा कि वे फिलहाल इनसे दूर रहें। पिछले कुछ दिनों में बाजार में एक हल्की गिरावट (करेक्शन) आ चुकी है, इसलिए इन स्तरों पर खरीदारी आने की संभावना है। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की ओर से काफी बिकवाली हो चुकी है और पिछले कुछ दिनों से इनकी बिकवाली में हम कमी देख रहे हैं। आने वाले समय में हम इसमें और भी कमी देख सकते हैं। हम 15 नवंबर के बाद उनकी ओर से अधिक बिकवाली की संभावना नहीं देख रहे, बल्कि कुछ स्तरों पर उनकी ओर से खरीदारी भी आ सकती है।