निफ्टी के लिए बड़ा सहारा 2,500 पर ही

सुदर्शन सुखानी, निदेशक, एसएस ट्रेंड एनालिसिस सर्विसेज

आज तो बाजार कमजोर ही लग रहा है और नीचे जायेगा। मेरा मानना है कि निफ्टी धीरे-धीरे 2,500 की ओर फिसलता रहेगा।

आज की गिरावट कितनी रहेगी इसका अंदाजा लगाना तो मुश्किल है, लेकिन निफ्टी 2,600 की ओर जा सकता है। अगले कुछ दिनों में निफ्टी 2,500 पर सहारा लेगा और उसके बाद एक राहत वाली तेजी भी आ सकती है। लेकिन यह ध्यान रखना चाहिए कि बाजार की दिशा अभी नीचे की ओर ही है। इसलिए मेरे ख्याल से 2,500 का स्तर भी निफ्टी के लिए एक पड़ाव ही साबित हो सकता है।
आज के कारोबार में बैंकिंग क्षेत्र में सबसे ज्यादा कमजोरी रहेगी। इसके अलावा आईटी क्षेत्र भी कमजोर रहेगा। गिरावट तकरीबन सभी क्षेत्रों में रहेगी, लेकिन बस तुलनात्मक रूप से दवा और एफएमसीजी क्षेत्रों में कम गिरावट आयेगी। मैं निवेशकों को फिलहाल हर मजबूती पर बिकवाली करने की ही सलाह दूँगा।