शेयर मंथन में खोजें

आज भी कमजोरी की संभावना

सलिल शर्मा, पार्टनर, कपूर शर्मा एंड कंपनी

अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिल रहे कमजोर संकेतों के मद्देनजर आज भारतीय बाजारों में भी कमजोरी रहने की संभावना है। कल निफ्टी 2,500 के स्तर को बरकरार रखने में कामयाब हो गया था, लेकिन यदि आज यह स्तर टूट जाता है, तो फिर यह 2,200 के स्तर को परखेगा। यह जरूरी नहीं है कि ऐसा आज ही हो जाये, लेकिन आने वाले कुछ सत्रों में यह हो सकता है। चूंकि हम अपने सारे संकेत अंतरराष्ट्रीय बाजारों से ही ले रहे हैं, इसलिए यहाँ भी वापसी की उम्मीद तभी की जा सकती है, जब अंतरराष्ट्रीय बाजारों में वापसी के संकेत मिलेंगे।


जहाँ तक क्षेत्रों की बात है, बैंकिंग क्षेत्र काफी कमजोर लग रहा है। उनमें भी खास कर निजी क्षेत्र के बैंकों में अधिक कमजोरी दिख रही है। कल एचडीएफसी बैंक ने एक महत्वपूर्ण समर्थन स्तर तोड़ दिया और 820 के आसपास बंद हुआ। आईसीआईसीआई बैंक की हालत भी ऐसी ही है और इसका अगला समर्थन स्तर 280 पर है। हालांकि सरकारी क्षेत्र के बैंक भी कमजोर ही लग रहे हैं। टेक्नालॉजी क्षेत्र भी कमजोर लग रहा है।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"