शेयर मंथन में खोजें

सेंसेक्स 8 अंक ऊपर, निफ्टी 2 अंक नीचे

भारतीय शेयर बाजारों में आज दिनभर उतार-चढ़ाव चलता रहा। अंत में बीएसई सेंसेक्स हरे निशान पर और निफ्टी लाल निशान पर बंद हुआ। बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 8 अंक या 0.09% की बढ़त के साथ 8,747 पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 2 अंक या 0.05%  की गिरावट के साथ 2,656 पर बंद हुआ। बुधवार को सीएनएक्स मिडकैप में 0.90% की मजबूती रही, जबकि बीएसई का मिडकैप सूचकांक 0.90% और स्मॉलकैप सूचकांक 0.39%  की बढ़त दर्ज की।

आज के कारोबार में सबसे अधिक मजबूती धातु क्षेत्र के सूचकांक में रही। रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, बैंकिंग, पीएसयू और कैपिटल गुड्स क्षेत्रों के सूचकांकों में 1% से अधिक की मजबूती रही। यदि सेंसेक्स शेयरों की बात करें, तो जयप्रकाश एसोसिएट्स, रिलायंस इन्फ्रा, एचडीएफसी, लार्सन एंड टुब्रो, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज, रैनबैक्सी लेबोरेटरीज, टाटा पावर, टीसीएस और ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयरों में मजबूती रही।  महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस कम्युनिकेशंस, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, एसीसी, सत्यम कंप्यूटर, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बीएचईएल के शेयरों ने गिरावट दर्ज की।

धातु क्षेत्र के सूचकांक में 3.39%  की मजबूती आयी। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा मजबूती टाटा स्टील में रही और यह 10.80%  की बढ़त के साथ बंद हुआ। एनएमडीसी में 7.41%, जेएसडब्लू स्टील में 4.56%, जिंदल स्टील में 4.46%  और जय कॉप में 3.73% की बढ़त रही।
आज रियल्टी क्षेत्र के सूचकांक में 3.34%  की बढ़त रही। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा मजबूती अनंत राज इंडस्ट्रीज में रही और यह 10.94%  की बढ़त के साथ बंद हुआ। डीएलएफ में 5.44%, पार्श्वनाथ डेवलपर्स में 4.86%  और एचडीआईएल में 4.21% मजबूती रही।
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स क्षेत्र के सूचकांक में 2.70% की मजबूती आयी। गीतांजलि जेम्स में 4.44%, विडियोकॉन इंडस्ट्रीज में 4.27% और टाइटन इंडिया में 4.16% की बढ़त रही।
बैंकिंग क्षेत्र के सूचकांक में 2.50%  की बढ़त रही। केनरा बैंक में 5.92%, एसबीआई में 5.50%, पंजाब नेशनल बैंक में 4.68% और आईसीआईसीआई में 3.44% की मजबूती आयी।
पीएसयू क्षेत्र के सूचकांक में 1.13%  की मजबूती आयी। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा मजबूती कंटेनर कॉर्पोरेशन में 7.61% रही।
कैपिटल गुड्स क्षेत्र के सूचकांक में 1.08%  की बढ़त रही। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा बढ़त पुंज लॉयड में 6.68% और एवरेस्ट कैंट में 6.24% रही।
ऑटो क्षेत्र के सूचकांक में 0.85%  की मजबूती आयी। मारुति सुजुकी में 6.94%,  अपोलो टायर में 5.22% और टाटा मोटर्स में 3.74% की बढ़त रही।
आईटी क्षेत्र के सूचकांक में आज सबसे अधिक 3.08% की गिरावट आयी। एचसीएल टेक्नॉलॉजीज में 4.43%, इन्फोसिस टेक्नॉलॉजी में 4.29% और विप्रो में 4.23% की गिरावट रही।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख