
बजट 2013-14 में महिलाओं के लिये खास घोषणाएँ की गयी हैं।
बजट में महिला विकास के लिए 97,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। एकल महिला और विधवाओं के कल्याण के लिए 200 करोड़ रुपये और गर्भवती महिलाओं की देखभाल के लिए बजट में 300 करोड़ रुपये आबंटित किये गये हैं।
पहली बार देश में सिर्फ महिलाओं के लिए सार्वजनिक महिला बैंक खोलने का प्रस्ताव रखा गया है। यह बैंक इस साल अक्टूबर से खोले जाने की उम्मीद है, जिसे पूरे तरीके से महिलाएँ ही संचालित करेंगी। इसके साथ ही ड्यूटी फ्री दुकानों से महिलायें अब 1 लाख रुपये का सोना खरीद सकती हैं।