शेयर मंथन में खोजें

रतन टाटा (Ratan Tata) बने एयर एशिया (Air Asia) के सलाहकार

मलेशिया की सस्ती विमानन कंपनी एयर-एशिया (Air-Asia) ने देश के प्रमुख उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) को अपनी भारतीय उपक्रम का मुख्य सलाहकार नियुक्त किया है।

एयर-एशिया ने भारत में अपनी उड़ाने शुरू करने के बाद भारतीय वेंचर में नैनो किराये यानी कम किराये वाली सेवा शुरू करने का भी आश्वासन दिया।

एयर-एशिया एयरलाइंस के प्रमुख टोनी फर्नांडिस (Tony Fernandes) ने रतन टाटा को कंपनी का मुख्य सलाहकार घोषित किया। 
गौरतलब है कि एयर-एशिया इंडिया ने हाल ही में मिट्टु चांडिलिया (Mittu Chandilya) को कंपनी का सीईओ (CEO) बनाया है। (शेयर मंथन, 17 जून 2013)

 

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख