घरेलू बाजार में लगातार आठवें महीनें कारों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गयी है।
जून 2013 में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 9% घट कर 1,39,632 हो गयी है, जबकि जून 2012 में 1,53,450 कारें बिकी थीं।
इसी दौरान मोटरसाइकिल की बिक्री 9% घट कर 799,139 हो गयी है, जो कि जून 2012 में 8,79,721 दर्ज की गयी थी।
जून 2013 में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 5% घट कर 11,16,424 रही है, जबकि बीते वर्ष की समान अवधि में 11,69,741 दोपहिया वाहन बेचें गये थे।
पिछले साल के 64,928 के मुकाबले इस बार व्यावसायिक वाहनों की बिक्री 13% घट कर 56,197 हो गयी है।
जून 2013 में वाहनों की कुल बिक्री 5% घट कर 14,07,767 हो गयी है, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 14,83,443 दर्ज हुई थी। (शेयर मंथन, 13 जुलाई 2013)