शेयर मंथन में खोजें

बर्लिन (Berlin) : गैजेट्स मेला जल्द शुरू

बर्लिन (Berlin) का आईएफए (IFA) मेला इस साल 4 से 5 सिंतबर को शुरू होने जा रहा है। 

हर बार की तरह इस बार भी  जर्मनी के बर्लिन में आईएफए मेले में नये गैजेट्स (डिवाइस, स्मार्टफोन, कैमरा) पेश किये जायेंगे। इस वर्ष मेले में कई दिग्गज कंपनियाँ अपने बहुतप्रतीक्षित उत्पाद पेश करने जा रही हैं। इस बार आईफोन 5एस (IPhone 5S), सोनी एक्सपीरिया जेड 1 (Xperia Z1), आईफोन 5सी (IPhone 5C) और सैमसंग गैलेक्सी टेब 3 (Samsung Galaxy Tab 3) जैसे कई उत्पाद पेश होंगे। 

आईफोन 5एस में ए7 प्रोसेसर के साथ 13 मेगापिक्सल कैमरा लगा है। इस आईफोन के होम बटन पर फिंगर प्रिंट स्कैनर है। सोनी इस साल अपना अपना एक्सपीरिया जेड1 (Xperia Z1) स्मार्टफोन पेश कर रहा है। इसे वैश्विक बाजारों में होनामी (Honami) के नाम से भी जाना जाता है। वहीं, सैमसेंग गैलेक्सी नोट3 (Samsung Galaxy Note3), सैमसंग स्मार्टवॉच (Samsung Smartphone) और सैमसंग गैलेक्सी टेब 3 (Samsung Galaxy Tab3) भी धूम मचाने के लिए तैयार है। 
सैमसंग गैलेक्सी टेब 3 में 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा और 5 मेगापिक्सल कैमरा लगा है। इसमें कनेक्टिविटी के लिहाज से 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ की सुविधा दी गयी है। इसकी शुरुआती कीमत 16,900 रुपये के आसपास है। 
गौरतलब है कि आईएफए दुनिया का सबसे पुराना और यूरोप का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक आयोजन है। (शेयर मंथन, 31 अगस्त 2013) 

 


कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"