
साल 2013-14 के लिए ईपीएफओ (EPFO) ने भविष्य निधि (पीएफ) जमा पर 8.75% की दर से ब्याज देने की घोषणा की है। इम्प्लॉयीज प्रॉविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (ईपीएफओ) की ट्रस्टी संस्था सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) ने आज हुई बैठक में इसकी घोषणा की है। इससे पहले साल 2012-13 के लिए ईपीएफओ ने 8.5% और साल 2011-12 के लिए 8.25% ब्याज दिया था।