शेयर मंथन में खोजें

यूरोपीय संघ (EU) का यह फैसला दुर्भाग्यपूर्ण : फिक्की (FICCI)

यूरोपीय संघ (EU) ने भारत से यूरोपीय देशों में चुनिंदा फलों और सब्जियों के आयात पर पाबंदी लगा दी है।

भारत से यूरोपीय देशों में इन चुनिंदा फल और सब्जियों पर यह पाबंदी 1 मई से लागू होगी।

उद्योग संगठन फिक्की (FICCI) ने यूरोपीय संघ के इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। फिक्की के अध्यक्ष सिद्धार्थ बिड़ला (Sidharth Birla) ने भारत से आयात किये जाने वाले चुनिंदा फलों और सब्जियों पर पाबंदी लगाये जाने के फैसले को एकतरफा बताया। सिद्धार्थ बिड़ला के मुताबिक जिस तरह से यूरोपीय संघ ने यह फैसला लिया गया है इससे यह सवाल उठता है कि क्या यही एकमात्र उपाय था या फिर इस दिशा में कुछ और कदम उठाये जा सकते थे। 

बिड़ला के मुताबिक हम जानते हैं कि इस मुद्दे पर पिछले कुछ समय से चर्चा हो रही थी लेकिन यह आश्चर्यजनक है कि यूरोपीय संघ ने एकतरफा फैसला लिया है। इस कदम का भारत के किसानों और आयातकों पर असर पड़ेगा और साथ में यूके और अन्य यूरोपीय देशों में भारत के आयात व्यापार पर उपभोक्ताओं पर भी इसका असर देखने को मिलेगा। 

हमारे किसान,पैकर्स और निर्यातक विभिन्न देशों में कृषि उत्पादों की आपूर्ति करते हैं। अतीत में ऐसे छिटपुट मामले हुए हैं। हालाँकि बातचीत के जरिये उन मामलों को सुलझा लिया जाता रहा है, लेकिन यूरोपीय संघ ने इस समस्या का दंडात्मक समाधान निकाला है, जो कि दोनों पक्षों के आर्थिक संबंधों के लिए सही नहीं है। (शेयर मंथन, 30 अप्रैल 2014) 

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"