शेयर मंथन में खोजें

अक्टूबर 2014 में कारों की बिक्री 3% घटी : सियाम (SIAM)

 ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) द्वारा जारी किये गये ताजा आँकड़ों के मुताबिक अक्टूबर 2014 में घरेलू बाजार में यात्री कारों (Passenger Cars) की बिक्री मामूली घटी है।

इस दौरान घरेलू बाजार में कार की बिक्री साल-दर-साल 3% घट कर 1,59,036 हो गयी है। अक्टूबर 2013 में घरेलू बाजार में 1,63,199 कारों की बिक्री हुई थी। इस दौरान व्यावसायिक वाहनों (Commercial Vehicles) की बिक्री 3% घट कर 51,965 हो गयी है। सितंबर में मोटरसाइकिलों (Motorcycles) की बिक्री साल-दर-साल 9% घट कर 10,08,761 रही है। पिछले साल के इसी महीने में 11,05,269 मोटरसाइकिलों की बिक्री हुई थी। इस दौरान दोपहिया वाहनों (Two-wheeler sales) की बिक्री 4% घट कर 14,61712 रही है। (शेयर मंथन, 10 नवंबर 2014)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख