शेयर मंथन में खोजें

सिप्ला (Cipla) के नतीजे अनुमान से खराब : एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking)

ब्रोकिंग फर्म एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) के मुताबिक कारोबारी साल 2014-15 की दूसरी तिमाही में सिप्ला (Cipla) के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं।

सालाना आधार पर कंपनी की बिक्री 6% बढ़ कर 2,630 करोड़ रुपये रही है, जबकि ब्रोकिंग फर्म ने 2,889 करोड़ रुपये की बिक्री का अनुमान लगाया था। हालाँकि, कंपनी की बिक्री में यह वृद्धि घरेलू फॉर्म्युलेशन कारोबार में बढ़ोतरी की वजह से हुई है, जो सालाना आधार पर 20.3% बढ़ी है। वहीं, एपीआई निर्यात में 34.0% की गिरावट से निर्यात 4.6% घटा है। 

इस दौरान कंपनी का सकल मार्जिन 0.21% अंक घट कर 61.4% पर रहा है। सालाना आधार पर कंपनी की स्टाफ लागत में 30.6% और अन्य खर्चों में 12.6% की बढ़ोतरी से ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन (ओपीएम) 16.0% पर रहा है, जो सालाना आधार पर 4.84% अंक घटा है। इस दौरान कंपनी का मुनाफा 17% घट कर 299 करोड़ रुपये पर रहा है। 

ब्रोकिंग फर्म ने कारोबारी साल 2014-2016 के दौरान कंपनी की शुद्ध बिक्री 15.9% सीएजीआर बढ़ कर 13,106 करोड़ रुपये और ईपीएस 18.0% सीएजीआर बढ़ कर 24.1 रुपये रहने का अनुमान लगाया है। एंजेल ब्रोकिंग के मुताबिक घरेलू फॉर्म्युलेशन बिक्री और निर्यात में बढ़ोतरी की वजह से कंपनी की आय बढ़ेगी। 

कारोबारी साल 2014-15 के लिए कंपनी ने मिडकैप में बिक्री वृद्धि की अपनी गाइडेंस को बनाये रखा है। ब्रोकिंग फर्म ने सिप्ला के शेयर पर उदासीन (न्यूट्रल) की अपनी सलाह को बरकरार रखा है।  (शेयर मंथन, 17 नवंबर 2014)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"