शेयर मंथन में खोजें

एनआईआई बढ़ने से एसबीआई (SBI) का मुनाफा बढ़ा : आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct)

ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) के मुताबिक जुलाई-सितंबर 2014 तिमाही में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के नतीजे अच्छे रहे हैं।

इस दौरान सालाना आधार पर बैंक का मुनाफा 31% बढ़ कर 3,100 करोड़ रुपये रहा है, जबकि आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने 2,968 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था। शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) में उम्मीद से थोड़ी ज्यादा वृद्धि और अन्य आय बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। सालाना आधार पर कंपनी की एनआईआई 8.4% बढ़ कर 13,275 करोड़ रुपये और अन्य आय 39.4% बढ़ कर 4,571 करोड़ रुपये रही है। 

कंपनी की परिसंपत्ति गुणवत्ता उम्मीद से बेहतर रही है। जीएनपीए में 5,000 करोड़ रुपये की वृद्धि के अनुमान के विपरीत वास्तव में यह राशि सिर्फ 300 करोड़ रुपये रही। तिमाही आधार पर ताजा नुकसान 9,900 करोड़ रुपये से घट कर 7,700 करोड़ रुपये रहा है, जबकि प्राप्ति 7,400 करोड़ रुपये रही है। तिमाही आधार पर 4.9% के सपाट जीएनपीए अनुपात के साथ शुद्ध जीएनपीए 60,712 करोड़ रुपये है। मुख्य रुप से घरेलू कर्जों में कटौती से बैंक की कर्ज बढ़ने की दर 9.7% सँभल कर 12,096 अरब रुपये रही है, जबकि ब्रोकिंग फर्म ने 12% का अनुमान लगाया था। सालाना आधार पर बैंक की जमाराशि की दर 14% बढ़ कर 14,737 अरब रुपये रही है, जो अनुमान के मुताबिक रही है। घरेलू शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) 3.49% के सही स्तरों पर है। 

ब्रोकिंग फर्म ने 3,234 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ बैंक के शेयर के लिए खरीदारी सलाह जारी रखी है। (शेयर मंथन, 17 नवंबर 2014) 

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"