शेयर मंथन में खोजें

सीमा शुल्क, उत्पाद शुल्क, सेवा कर के कार्यालय खुले रहेंगे 28 मार्च को

चालू वित्त वर्ष 2014-15 की समाप्ति के मद्देनजर केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) ने सीमा शुल्क (Custom Duty) / केंद्रीय उत्पाद शुल्क (Central Excise Duty) / सेवा कर (Service Tax) के मुख्य आयुक्तों के अधीनस्थ सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को 28 मार्च, 2015 (शनिवार) को खुला रखने का निर्णय लिया है।

वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि करों की अदायगी / रिटर्न दाखिल करने और अन्य प्रक्रियाओं की औपचारिकताएँ पूरी करने में करदाताओं को सहूलियत प्रदान करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। करदाताओं की ओर से कोई स्पष्टीकरण माँगे जाने की स्थिति में उन्हें यह सुलभ कराने की जरूरत को ध्यान में रखते हुए भी यह फैसला किया गया है। सीबीईसी का यह विशेष कदम बंदरगाहों और हवाई अड्डों पर सीमा शुल्क विभाग द्वारा सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे मुहैया करायी जाने वाली सुविधाओं के अलावा है। (शेयर मंथन, 27 मार्च 2015)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"