
इंटरनेशनल ईयरबुक ऑफ इंडस्ट्रियल स्टेटिस्टिक्स 2016 के अनुसार भारत अब विश्व का छठा सबसे बड़ा विनिर्माण केंद्र बन गया है।
पहले स्भाथान पर चीन, दूसरे पर पर अमेरिका, तीसरे पर जापान, चौथे पर जर्मनी और पाँचवें स्थान पर रिपब्लिक |ऑफ ऑफ कोरिया है। भारत के बाद इस सूची में सातवें स्भाथान पर इटली, आठवें पर फ्रांस, नौवें पर ब्तराजील और दसवें स्थान पर इंडोनेशिया है। भारत इससे पहले नौवें स्थान पर था। संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन (युनिडो) द्वारा प्रकाशित इस ईयरबुक में बताया गया है कि भारत में 2014 के मुकाबले 2015 में विनिर्माण मूल्यवर्धन (एमवीए) 7.6% बढ़ा है। तिमाही औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) बताता है कि 2015 की चौथी तिमाही में विनिर्माण उत्पादन पिछली साल की समान अवधि के मुकाबले 1% बढ़ा है। वर्ष 2015 में विनिर्माण उत्पादन की वैश्विक वृद्धि दर 2.8% सुस्त हुई है।रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रमुख विकसित देशों और उभरती अर्थव्ययवस्थाओं की विनिर्माण वृद्धि दर में कमी इस सुस्ती का कारण हो सकती है। विकसित और उभरती अर्थव्यवस्थाओं में एमवीए वृद्धि दर 2014 के 5.4% से घट कर 2015 में 4.5% हो गयी है। (शेयर मंथन, 02 अप्रैल 2016)