शेयर मंथन में खोजें

सोमवार 8 अगस्त : बड़ी कारोबारी सुर्खियाँ (Top Business News)

लगातार तीन कारोबारी सत्रों से जारी तेजी को बरकरार रखते हुए आज बीएसई सेंसेक्स (Sensex) आज 104.22 अंक या 0.37% की बढ़त के साथ 28,182.57 पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 28.20 या 0.32% की तेजी के साथ 8,711.35 पर रहा।

सोमवार को लोक सभा में जीएसटी विधेयक (GST Bill) पर चर्चा हुई, ताकि राज्य सभा में इसमें किये गये संशोधनों को पारित किया जा सके। चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश को कर आतंकवाद से मुक्त करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।
मंगलवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) मौद्रिक नीति (Monetary Policy) की समीक्षा करेगा। यह आरबीआई के मौजूदा गवर्नर रघुराम राजन (Raghuram Rajan) के कार्यकाल की आखिरी मौद्रिक नीति समीक्षा होगी।
मोबाइल सेवाओं के लिए देश की सबसे बड़ी स्पेक्ट्रम नीलामी (Spectrum Auction) 29 सितंबर से शुरू होगी। इसमें आधार मूल्य पर 5.63 लाख करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
टाटा कॉफी (Tata Coffee) का लाभ अप्रैल-जून 2016 में साल-दर-साल 135.6% की वृद्धि के साथ 64.10 करोड़ रुपये रहा है।
कोलगेट पामोलिव (Colgate Palmolive) का लाभ वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में 8.43% बढ़ कर 125.72 करोड़ रुपये हो गया है।
लग्जरी कार उत्पादक कंपनी मर्स‍िडीज (Mercedes) ने सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में 2000 सीसी से ज्यादा क्षमता की डीजल गाड़ियों की बिक्री पर प्रतिबंध हटवाने की मांग करते हुए कहा है कि यदि सरकार डीजल गाड़ियों से प्रतिबंध हटाती है तो वह इसकी बिक्री पर 1% पर्यावरण सेस देने को भी तैयार है। (शेयर मंथन, 08 अगस्त 2016)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"