शेयर मंथन में खोजें

गुरुवार 1 सितंबर : बड़ी कारोबारी सुर्खियाँ (Top Business News)

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने आज अपनी सालाना बैठक में अपनी मोबाइल सेवा रिलायंस जिओ (Reliance Jio) की काफी सस्ती दरों के बारे में घोषणा की, जिसके बाद आइडिया सेल्युलर (Idea Cellular) के शेयर में 10.48%, रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) में 8.81%, भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में 6.37% और टाटा कम्युनिकेशंस में 2.78% की गिरावट दर्ज की गयी।

बीएसई सेंसेक्स (Sensex) आज 28.69 अंक या 0.10% की कमजोरी के साथ 28,423.48 पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 11.55 अंक या 0.13% की गिरावट के साथ 8,774.65 पर रहा।
नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने 26 भारत बिल भुगतान इकाइयों के साथ एकीकृत भारत बिल भुगतान प्रणाली (BBPS) की परीक्षण के तौर पर शुरुआत कर दी है।
प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल (Union Cabinet) की बैठक में ठेकेदारों को तेज गति से फैसले के लिए नयी पंचनिर्णय प्रक्रिया में जाने की इजाजत देने के अलावा बैंक गारंटी के एवज में विवाद में उलझी राशि की 75% राशि को जारी करने और नये समझौतों में विवादों पर सुलह कराने के लिए स्वतंत्र विशेषज्ञों को मिलाकर एक बोर्ड बनाने की व्यवस्था को मंजूरी दी गयी है।
वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals) के लाभ में 21.25% की गिरावट आयी है और यह 72.17 करोड़ रुपये रहा है।
वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में यूनाइटेड ब्रेवरीज होल्डिंग्स (United Breweries Holdings) को 43.14 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
अगस्त में अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) की बिक्री 6% घट कर 10,897 रही है।
अगस्त में स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स (Steel Strips Wheels) की व्हील रिम की बिक्री में 16% की वृद्धि हुई है। इस दौरान कंपनी ने 12.93 लाख व्हील रिम की बिक्री की है।
हिंदुस्तान कॉपर (Hindustan Copper) ने छत्तीसगढ़ मिनरल डेवलपमेंट के साथ अन्वेषण, खनन और राज्य में कॉपर और इससे जुड़े खनिजों के लाभदायीकरण के लिए साझा उद्यम का समझौता किया है।
देश की सबसे बड़ी यात्री वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की अगस्त में बिक्री साल-दर-साल 12.2% बढ़ी है। इसने पिछले साल अगस्त के 1.17 लाख वाहनों के मुकाबले 1.32 लाख वाहनों की बिक्री की है।
अगस्त में आयशर मोटर्स (Eicher Motors) की मोटरसाइकिल बिक्री साल-दर-साल 32% बढ़ कर 55,721 हो गयी है।
केईसी इंटरनेशनल (KEC International) को भारत, थाईलैंड और बांग्लादेश से कुल मिला कर 1,224 करोड़ रुपये का ठेका हासिल हुआ है।
अगस्त में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) की घरेलू बिक्री 15% बढ़ कर 12,801 यूनिट रही है।
अगस्त में होंडा मोटरसाइकिल (HMSI) की कुल बिक्री 25% बढ़ कर 4,92,416 यूनिट रही है।
मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियों को नापने वाला पीएमआई (PMI) जुलाई के 51.8 से बढ़ कर अगस्त में 52.6 हो गया, जो इसका पिछले 13 महीनों का सबसे ऊँचा स्तर है। (शेयर मंथन, 1 सितंबर 2016)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"