शेयर मंथन में खोजें

शुक्रवार 07 अक्टूबर : बड़ी कारोबारी सुर्खियाँ (Top Business News)

विश्व बैंक (World Bank) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि भारत में प्रवासियों द्वारा भेजी जाने वाली रकम का आँकड़ा इस साल 65.5 अरब डॉलर रह सकता है, जो पिछले साल के मुकाबले 5% कम होगा।

पाँच दिनों से जारी स्पेक्ट्रम की नीलामी गुरुवार को खत्म हो गयी और इसमें सरकार के लक्ष्य 5.66 लाख करोड़ रुपये (88.5 अरब डॉलर) से काफी कम महज 65,789 करोड़ (9.8 अरब डॉलर) की ही बिक्री हुई।
भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने नीलामी में 173.8 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम हासिल किया है। कंपनी ने यह स्पेक्ट्रम 1800/2100/2300 मेगाहर्ट्ज बैंड में 14,244 करोड़ रुपये में हासिल किया है।
देश में घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री सितंबर महीने में 19.92% बढ़ी। वाहन निर्माताओं के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के आँकड़ों के मुताबिक सितंबर में यात्री वाहनों की बिक्री 2,78,428 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 2,32,170 इकाई थी।
कनाडा की कंपनी ब्रुकफील्ड असेट मैनेजमेंट (Brookfield Asset Management) ने हीरानंदानी ग्रुप के पवई और मुंबई कार्यालयों और रिटेल स्पेस को 1 अरब अमेरिकी डॉलर यानी करीब 6,700 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। इसे देश की सबसे बड़ी प्रॉपर्टी डील माना जा रहा है।
ट्रेन यात्रियों के लिए शुरू की गयी यात्रा बीमा योजना (Travel Insurance Scheme) के तहत यात्री 7 अक्‍टूबर से 10 लाख रुपये का बीमा केवल एक पैसे के प्रीमियम पर हासिल कर सकते हैं। इस योजना के तहत 31 अक्‍टूबर तक बुक किए जाने वाले सभी टिकटों पर केवल एक पैसे का प्रीमियम लागू होगा।
एनएमडीसी (NMDC) ने सितंबर महीने में कुल 139.3 लाख टन लौह अयस्क का उत्पादन किया और इसी अवधि में इसने कुल 158.3 लाख टन लौह अयस्क की बिक्री की।
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 45.07 अंक या 0.16% की गिरावट के साथ 28,061.14 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 11.95 अंक या 0.14% की गिरावट के साथ 8,697 पर रहा। (शेयर मंथन, 07 अक्टूबर 2016)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"