शेयर मंथन में खोजें

सोमवार 07 नवंबर : बड़ी कारोबारी सुर्खियाँ (Top Business News)

इंडिया-यूके टेक समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने उम्मीद जतायी कि मेक इन इंडिया (Make in India) भारत और ब्रिटेन के संबंधों को मजबूत करने मे सहायक होगा।

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने 4जी सेवाएँ शुरू करने के लिए 700 मेगाहर्ट्ज के स्पेक्ट्रम के लिए दूरसंचार विभाग से संपर्क साधा है।
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस (PNB Housing Finance) की शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई है। आज बीएसई (BSE) पर पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का शेयर अपने इश्यू प्राइस 775 रुपये के मुकाबले 16.5% की तेजी के साथ 902.95 रुपये तक पहुँच गया।
निफ्टी 50 फ्यूचर्स (Nifty 50 Futures) आज ताइवान फ्यूचर्स एक्सचेंज (TAIFEX) पर सूचीबद्ध हो गया।
सार्वजनिक क्षेत्र की साधारण बीमा कंपनियों (General Insurance Companies) को शेयर बाजार में सूचीबद्ध किये जाने के बारे में केंद्रीय मंत्रिमंडल इस महीने अंतिम निर्णय ले सकता है।
आईटी क्षेत्र की कंपनी कॉग्निजेंट (Cognizant) ने इस साल तीसरी बार अपने अनुमानों को संशोधित किया है।
वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में श्री सीमेंट्स (Shree Cements) का लाभ 18.32% बढ़ कर 291.50 करोड़ रुपये हो गया है।
वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का लाभ 2.4% बढ़ कर 3,102 करोड़ रुपये हो गया है, पिछले साल की समान तिमाही में बैंक का मुनाफा 3,030 करोड़ रुपये रहा था।
टोयोटा (Toyota) ने नयी फॉर्च्यूनर (Fortuner) को बाजार में पेश किया है। इस नयी फॉर्च्यूनर में डीजल के अलावा पेट्रोल इंजन का भी विकल्प दिया गया है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) आज 184.84 अंक या 0.68% की बढ़त के साथ 27,458.99 पर बंद हुआ, एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 63.30 अंक या 0.75% की मजबूती के साथ 8,497.05 पर रहा।
वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) को 641.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में कंपनी को 112.9 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।
बीती जुलाई-सितंबर तिमाही में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) के लाभ में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 73.2% की गिरावट आयी है। बैंक का लाभ 658.2 करोड़ रुपये से घट कर 176.7 करोड़ रुपये रह गया है।
जुलाई-सितंबर 2016 में यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (United Bank of India) का लाभ साल-दर-साल लगभग 30% की गिरावट के साथ 43.53 करोड़ रुपये रह गया है।
बीती जुलाई-सितंबर तिमाही में सिएट (Ceat) के कंसोलिडेटेड लाभ में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 1.55% की बढ़ोतरी हुई है और यह 106.92 करोड़ रुपये हो गया है। (शेयर मंथन, 07 नवंबर 2016)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"