शेयर मंथन में खोजें

शुक्रवार 25 नवंबर : बड़ी कारोबारी सुर्खियाँ (Top Business News)

सभी व्यावसायिक बैंकों में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बदलने की सुविधा बंद होने के बाद आज भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने कहा कि उसके काउंटरों पर इन पुराने नोटों को बदल कर नये नोट देना जारी रहेगा।

डॉयशे बैंक (Deutsche Bank) का आकलन है कि बड़े नोटों के बंद होने का चालू वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि दर पर असर पड़ेगा और यह कम हो कर 6.5% रह सकती है।
सरकार ने आज बताया कि नोटबंदी (Demonetisation) के बाद से जन धन खातों (Jan Dhan accounts) में कुल जमा राशि बढ़ कर 64,252.15 करोड़ रुपये हो गयी है। उत्‍तर प्रदेश इन खातों में पैसा जमा कराने के मामले में सबसे आगे है।
टाटा स्टील (Tata Steel) ने शुक्रवार को बताया कि उसके निदेशक मंडल ने साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) को कंपनी के चेयरमैन पद से हटाने का फैसला किया है। उनकी जगह स्वतंत्र निदेशक ओ पी भट्ट (O P Bhatt) कंपनी के अंतरिम चेयरमैन होंगे।
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 456.17 अंक या 1.76% की मजबूती के साथ 26,316.34 पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 148.80 अंक या 1.87% की बढ़त के साथ 8,114.30 पर रहा।
दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने आज वैगन आर फेलिसिटी (Wagon R Felicity) को बाजार में उतारने की घोषणा की। इसे 2 संस्करणों में पेश किया गया है।
नैटको फार्मा (Natco Pharma) को बुडेसोनाइड कैप्सूल (3 एमजी) के जेनेरिक संस्करण की अमेरिकी बाजार में बिक्री के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक की मंजूरी मिल गयी है।
वित्त वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान तिमाही में स्पाइसजेट (SpiceJet) का शुद्ध मुनाफा 103.06% की बढ़ोतरी के साथ 58.91 करोड़ रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 नवंबर 2016)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"