शेयर मंथन में खोजें

बुधवार 30 नवंबर : बड़ी कारोबारी सुर्खियाँ (Top Business News)

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के तहत खुले लगभग 26 करोड़ बैंक खातों से पैसा निकालने की सीमा निश्चित कर दी है। अगली सूचना तक अब इन खातों से एक महीने में अधिकतम 10,000 रुपये की निकासी की जा सकती है।

वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल (BSNL) का कामकाजी मुनाफा (Operating Profit) उछल कर 3855 करोड़ रुपये हो गया है। इससे पिछले वर्ष यह 672 करोड़ रुपये रहा था।
कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को आरोप लगाया कि मोदी सरकार आय कर कानून में संशोधन कर जमाखोरों को काला धन (Black Money) 50% वापस दे रही है।
टाटा पावर (Tata Power) को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 336.2 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है। कंपनी पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 95.9 करोड रुपये के घाटे में रही थी।
वित्त वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में नेशनल फर्टिलाइजर्स (National Fertilizers) के मुनाफे में 10.7% की गिरावट आयी है और यह घट कर 52.1 करोड़ रुपये से घट कर 46.5 करोड़ रुपये रह गया है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) आज 258.80 अंक या 0.98% की मजबूती के साथ 26,652.81 पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 82.35 अंक या 1.01% की बढ़त के साथ 8,224.50 पर रहा।
अप्रैल-अक्टूबर 2016 के दौरान वित्तीय घाटा (Fiscal Deficit) 4.2 लाख करोड़ रुपये पर पहुँच गया है, जो बजटीय लक्ष्य का 79.3% है। सरकार ने वित्त वर्ष 2016-17 के लिए 5.34 लाख करोड़ रुपये के वित्तीय घाटे का लक्ष्य तय किया है।
सीमेंट और इस्पात का उत्पादन बढ़ने से अक्तूबर महीने में कोर सेक्टर उत्पादन (Core Sector Output) में 6.6% की वृद्धि दर्ज की गयी है जो बीते छह महीनों में सबसे अधिक है।
बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA) ने स्पष्ट किया है कि बीमा प्रीमियम के भुगतान के लिए 500 और 1,000 रुपए के पुराने नोटों का इस्तेमाल अब नहीं किया जायेगा। (शेयर मंथन, 30 नवंबर 2016)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"