शेयर मंथन में खोजें

गुरुवार 01 दिसंबर : बड़ी कारोबारी सुर्खियाँ (Top Business News)

वित्‍त मंत्रालय (Ministry of Finance) ने स्पष्ट किया है कि आय कर कानून में हुए बदलाव सोने के ऐसे आभूषणों पर लागू नहीं होंगे जो घोषित आय या खेती से हुई आमदनी से खरीदे गये हैं।

वित्त मंत्रालय के स्पष्टीकरण के मुताबिक शादीशुदा महिलाओं के पास मौजूदा 500 ग्राम तक के सोने पर कोई हिसाब नहीं माँगा जायेगा।
ताजा अधिसूचना के मुताबिक बिजली, पानी के बिल का भुगतान, रेलवे टिकट खरीदने तथा सरकारी बसों में यात्रा के लिए टिकट खरीदने में पुराने 500 रुपये के नोट 15 दिसंबर तक स्वीकार किये जायेंगे, लेकिन पेट्रोल पंप पर और हवाई अड्डों से टिकट खरीदने के लिए तीन दिसंबर से इन्हें स्वीकार नहीं किया जायेगा।
वित्‍त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) ने कहा है कि 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को चलन से बाहर करने का फैसला और जीएसटी (GST) भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था के लिए निर्णायक साबित होंगे।
रिलायंस जियो के अध्यक्ष मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने गुरुवार को जियो हैप्पी न्यू ईयर ऑफर (Jio Happy New Year Offer) की घोषणा करते हुए कहा कि रिलायंस जियो के ग्राहक अब 31 मार्च तक लोकल कॉल एवं डेटा का मुफ्त इस्तेमाल कर सकेंगे।
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कार बिक्री नवंबर में साल-दर-साल 12.2% बढ़ कर 1,35,550 कारों की रही।
एक दिसंबर यानी आज से वे लोग एलपीजी सब्सिडी (LPG Subsidy) के हकदार नहीं हैं, जिनके पास आधार नंबर नहीं है। इसके अलावा आईआईटी मेन्स का फॉर्म भरने वालों के लिए भी आधार नंबर की अनिवार्यता लागू कर दी गयी है।
पुंज लॉयड (Punj Lloyd) को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 225.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
आयशर मोटर्स (Eicher Motors) ने नवंबर 2016 के दौरान कंपनी की 52,359 मोटरसाइकिलों की बिक्री की है, जो पिछले नवंबर के मुकाबले 40% अधिक है।
नवंबर 2015 की तुलना में नवंबर 2016 में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के वाहनों की घरेलू बिक्री में 24% की कमी आयी है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) आज 92.89 अंक या 0.35% की कमजोरी के साथ 26,559.92 पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 31.60 अंक या 0.38% की गिरावट के साथ 8,192.90 पर रहा। (शेयर मंथन, 01 दिसंबर 2016)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"