आईवीआरसीएल इन्फ्रा ने 260.46 करोड़ रुपये के ठेके हासिल किये हैं। कंपनी ने बीएसई को भेजी गयी एक विज्ञप्ति में सूचित किया है कि इसके बिंल्डिंग्स एंड इंडस्ट्रियल स्ट्रक्चर्स डिवीजन को 206.60 रुपये का ठेका मिला है, जबकि कंपनी के वाटर डिवीजन को 53.86 करोड़ रुपये का ठेका हासिल हुआ है।
आईवीआरसीएल को ये ठेके बैगलोर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन, इंडियल ऑयल कॉरपोरेशन नयी दिल्ली और कर्नाटका अर्बन वाटर सप्लाई एंड ड्रेनेज बोर्ड धारवाड़ की ओर से मिले हैं। बीएसई में दिन के कारोबार में आईवीआरसीएल इन्फ्रा का शेयर भाव 166 रुपये का ऊँचा स्तर छूने के बाद दोपहर 12.13 बजे 1.3% चढ़ कर 163.25 रुपये पर था।