इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी पुंज लॉयड को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) की ओर से 264 करोड़ रुपये का ठेका हासिल हुआ है। इसके तहत एएआई ने पुंज लॉयड को सिक्किम के पेकांग में सिक्किम की पहली ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट परियोजना के निर्माण की जिम्मेदारी दी है। बीएसई में दोपहर 12.49 बजे कंपनी का शेयर भाव 5.12% की उछाल के साथ 164.40 रुपये पर था।
कंस्ट्रक्शन के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर चुकी पुंज लॉयड के लिए यह देश में पहली ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट परियोजना होगी। इसके ठेके के तहत पुंज लॉयड को 1.7 किमी लंबा और 30 मीटर चौड़ा रनवे बनाने की जिम्मेदारी दी गयी है। साथ ही टैक्सीवे, एप्रान ड्रेनेज सिस्टम और एयरपोर्ट के विद्युत संबंधी कार्य भी पुंज लॉयड के जिम्मे हैं। इन सभी कार्यों को 24 महीने के अंदर पूरा किया जाना है।