शेयर मंथन में खोजें

सोमवार 17 जुलाई : बड़ी कारोबारी सुर्खियाँ (Top Business News)

उच्चतम न्यायालय में दाखिल हलफनामे में केंद्र सरकार ने कहा है कि अगर 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट जमा कराने का फिर से मौका दिया गया, तो काले धन पर काबू पाने के लिए की गयी नोटबंदी का मकसद ही बेकार हो जायेगा।

चीन की अर्थव्यवस्था में दूसरी तिमाही में उम्मीद से बेहतर 6.9% की वृद्धि दर्ज की गयी है। एएफपी के सर्वेक्षण में विश्लेषकों ने दूसरी तिमाही के लिए 6.8% वृद्धि का अनुमान लगाया था। पहली तिमाही में भी चीन की अर्थव्यवस्था में 6.9% वृद्धि दर्ज की गयी थी।
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में बढ़त दर्ज की गयी और निफ्टी पहली बार 9,900 के ऊपर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 54.03 अंक या 0.17% की मजबूती के साथ 32,074.78 पर रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 29.60 अंक या 0.30% की मजबूती के साथ 9,915.95 पर बंद हुआ।
गुजरात उच्च न्यायालय ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के खिलाफ एस्सार स्टील (Essar Steel) की याचिका खारिज कर दी है। एस्सार स्टील ने डूबे कर्ज के मामले में भारतीय रिजर्व बैंक के फैसले को चुनौती दी थी।
सरकार ने हाल ही में देश भर में 300 से अधिक आय कर आयुक्तों का तबादला किया है। ये तबादले आय कर विभाग के कामकाज को चुस्त-दुरुस्त बनाने के प्रयास के तहत किये गये हैं।
सीमेंट कंपनी एसीसी (ACC) का मुनाफा बीती अप्रैल-जून तिमाही में साल-दर-साल 32.57% बढ़ कर 326.23 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की इसी अवधि में उसे 246.07 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने सोमवार को देश की पहली बायो सीएनजी (बायो मीथेन) बस उतारी है। कंपनी ने बस के तीन मॉडल पेश किये हैं।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) ने कहा है कि वह विस्तार परियोजनाओं पर 61,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) अमेरिका के डेट्रॉयट शहर में अपना पहला ग्रीनफील्ड ऑटो विनिर्माण संयंत्र शुरू करेगी।
वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) का शुद्ध लाभ साल-दर-साल 10.12% की वृद्धि के साथ 133.85 करोड़ रुपये रहा है। पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में इसे 121.54 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। (शेयर मंथन, 17 जुलाई 2017)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"