शेयर मंथन में खोजें

सोमवार 28 अगस्त : बड़ी कारोबारी सुर्खियाँ (Top Business News)

सितंबर में चार कंपनियों - भारत रोड नेटवर्क, मैट्रीमोनी डॉट कॉम, डिक्शन टेक्नोलॉजीज और कैपेसिट इन्फ्रा प्रोजेक्ट ने आईपीओ के जरिये कुल 2500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी है।

गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 154.76 अंक या 0.49% की बढ़त के साथ 31,750.82 पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 55.75 अंक या 0.57% की मजबूती के साथ 9,912.80 पर रहा। इस तरह लगातार चार कारोबारी सत्रों में भारतीय बाजार हरे निशान में बंद हो चुका है।
डिजिटल वॉलेट कंपनी पेटीएम (Paytm) ने अपने पेमेंट बैंक को देश भर में आम लोगों के लिए शुरू कर दिया है।
लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) को विभिन्न कार्यों के लिए 1,975 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं, जिनमें विद्युत पारेषण (ट्रांसमिशन) और वितरण के लिए 1,331 करोड़ रुपये और निर्माण के लिए 644 करोड़ रुपये का काम शामिल है।
जुबिलेंट लाइफ (Jubilant Life) को इंडोमिथैसिन दवा के लिए अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए (USFDA) की मंजूरी मिल गयी है।
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने रियल एस्टेट क्षेत्र को विश्वास दिलाया है कि उनकी सभी शिकायतों का उचित समाधान किया जायेगा। (शेयर मंथन, 28 अगस्त 2017)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"