शेयर मंथन में खोजें

मंगलवार 29 अगस्त : बड़ी कारोबारी सुर्खियाँ (Top Business News)

वस्तु एवं सेवा कर (GST) लागू होने के बाद पहले महीने में कर के रूप में सरकार के खजाने में 92,283 करोड़ रुपये जमा हुए हैं। जीएसटी के तहत पंजीकृत कुल 59.57 लाख करदाताओं में से अभी तक 38.3 लाख (64.4%) से कर हासिल हुआ है।

मंगलवार के कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 362.43 अंक या 1.14% की कमजोरी के साथ 31,388.39 पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 116.75 अंक या 1.18% की गिरावट के साथ 9,796.05 पर रहा।
देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस (Infosys) के पूर्व सीईओ और एमडी विशाल सिक्का (Vishal Sikka) की पत्नी वंदना सिक्का ने अमेरिका स्थित इन्फोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन के पद से इस्तीफा दे दिया है।
एक हजार रुपये का नोट फिर से लाये जाने की संभावनाओं को खारिज करते हुए आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चन्द्र गर्ग ने कहा है कि 1,000 रुपये का नया नोट बाजार में लाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।
आय कर विभाग (Income Tax Department) ने हचिसन (Hutchison) से साल 2007 में वोडाफोन के साथ हुए उसके सौदे में कथित पूँजीगत लाभ पर कर, ब्याज और अर्थ दंड सहित कुल 32,320 करोड़ रुपये की माँग की है।
आय कर विभाग ने लोगों को दो लाख रुपये या इससे अधिक के नकद लेन-देन के प्रति आगाह किया है। विभाग ने कहा है कि लेन-देन की इस सीमा का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कानून के तहत जुर्माना लगाया जायेगा। (शेयर मंथन, 29 अगस्त 2017)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"