शेयर मंथन में खोजें

बुधवार 30 अगस्त : बड़ी कारोबारी सुर्खियाँ (Top Business News)

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि नोटबंदी के बाद 500 रुपये और 1,000 रुपये के 99% पुराने नोट बैंकों के पास लौट आये हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बैंकों के पास 1,000 रुपये के 8.90 करोड़ प्रतिबंधित नोट वापस नहीं आये।

पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने नोटों की वापसी पर भारतीय रिजर्व बैंक की रिपोर्ट आने के बाद पूछा है कि क्या मोदी सरकार ने नोटबंदी का फैसला काले धन को सफेद करने के लिए लिया था?
बुधवार को केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने नयी वस्तु एवं सेवा कर (GST) व्यवस्था के तहत महँगी बड़ी कारों और एसयूवी पर उपकर बढ़ाने के लिये अध्यादेश लाने को स्वीकृति दे दी है। इसके तहत उपकर की अधिकतम दर को 15% से 25% कर दिया गया है।
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनएमडीसी (NMDC) ने साल 2018-19 के लिए उत्पादन लक्ष्य 7.5 करोड़ टन से घटा कर 5 करोड़ टन कर दिया है। कंपनी ने साल 2021-22 के लिए उत्पादन लक्ष्य 10 करोड़ टन से घटा कर 6.7 करोड़ टन कर दिया है।
बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गयी। बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 258.07 अंकों या 0.82% की तेजी के साथ 31,646.46 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी (Nifty) 88.35 अंकों की तेजी के साथ 9,884.40 पर रहा। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2017)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"