शेयर मंथन में खोजें

गुरुवार 21 सितंबर : बड़ी कारोबारी सुर्खियाँ (Top Business News)

केंद्र सरकार ने गुरुवार को किफायती आवास के लिए नई सावर्जनिक-निजी भागीदारी (PPP) नीति की घोषणा की है। इसके तहत अब से निजी भूमि पर भी प्राइवेट बिल्‍डरों द्वारा निर्मित किए जाने वाले प्रत्‍येक मकान के लिए 2.50 लाख रुपये तक की केंद्रीय सहायता दी जायेगी।

केंद्र सरकार के कर्मचारियों को अब लीव ट्रैवल कन्सेशन (LTC) पर कोई दैनिक भत्ता नहीं मिलेगा।
एनबीसीसी (NBCC) को केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा बोर्ड से 3,200 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
प्रमुख एफएमसीजी कंपनी आईटीसी (ITC) ने साल 2030 तक अपने पैकैज्ड फूड से 65,000 करोड़ रुपये की आमदनी की योजना बनायी है।
वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन बाजार में उतारी है, जिसके पेट्रोल संस्करण की कीमत 5.87 लाख रुपये है।
बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने टैक्स चोरी के मामले में 82 कंपनियों पर लगे प्रतिबंध को हटाने का निर्णय किया है। सेबी ने यह फैसला इन कंपनियों के खिलाफ कोई सबूत न मिलने के कारण किया है।
टाटा सन्स के अध्यक्ष पद से हटाये गये साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) ने कहा है कि राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय अधिकरण (NCLT) के निर्णय से उनकी बात सही साबित हुई है।
निजी क्षेत्र के यस बैंक (Yes Bank) ने अपने 2,500 कर्मचारियों की छँटनी की है, जो उसके कुल कर्मचारियों का 10% है।
निर्यात में लगातार तीन साल की गिरावट के बाद खासकर ईरान (Iran) से माँग में आयी तेजी के चलते कारोबारी साल 2017-18 की पहली तिमाही में भारतीय बासमती चावल के निर्यात में 32% की तेजी दर्ज की गयी है।
जायडस कैडिला (Zydus Cadila) को इट्राकोनाजोल कैप्सूल के लिए अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए (USFDA) की मंजूरी मिल गयी है।
गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 30.47 अंक या 0.09% की हल्की गिरावट के साथ 32,370.04 पर बंद हुआ। निफ्टी (Nifty) 19.25 अंक या 0.19% की गिरावट के साथ 10,121.90 पर रहा। (शेयर मंथन, 21 सितंबर 2017)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"