शेयर मंथन में खोजें

शुक्रवार 27 अक्टूबर : बड़ी कारोबारी सुर्खियाँ (Top Business News)

वस्तु एवं सेवा कर (GST) व्यवस्था लागू होने से पहले के स्टॉक पर कर लाभ का दावा करने की आखिरी तारीख बढ़ा कर 30 नवंबर कर दी गयी है।

वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का मुनाफा 33.7% घट कर 2058 करोड़ रुपए रहा है।
केंद्र सरकार ने राज्यों से उन 2.1 लाख से अधिक मुखौटा कंपनियों की संपत्तियों की पहचान कर संबंधित जानकारी कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के साथ समयबद्ध तरीके से साझा करने के लिए कहा है जिनका पंजीकरण रद्द किया जा चुका है।
जुलाई-सितंबर 2017 में इंडियन ऑयल (Indian Oil) का मुनाफा साल-दर-साल 18.4% की बढ़ोतरी के साथ 3,696 करोड़ रुपये रहा।
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 10.09 अंक या 0.03% की बढ़त के साथ 33,157.22 अंकों पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी (Nifty) 20.75 अंक या 0.20% की गिरावट के साथ 10,323.05 पर रहा।
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने जुलाई-सितंबर 2017 में 2,484.3 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया, जो पिछले साल की समान तिमाही में कमाये गये 2,401.5 करोड़ रुपये के मुनाफे से 3.4% अधिक है।
जुलाई-सितंबर 2017 में एफएमसीजी कंपनी आईटीसी (ITC) का मुनाफा साल-दर-साल 5.6% की वृद्धि के साथ 2,639.8 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की शुद्ध आमदनी इस दौरान साल-दर-साल 28.3% घट कर 9,763.9 करोड़ रुपये रह गयी।
जूता कंपनी खादिम इंडिया (Khadim India) का आईपीओ 02 से 06 नवंबर तक के लिए खुलेगा।
केनरा बैंक (Canara Bank) के जुलाई-सितंबर तिमाही के मुनाफे में साल-दर-साल 27.10% गिरावट आयी है और यह पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में कमाये गये 356.91 करोड़ रुपये के मुकाबले घट कर 260.18 करोड़ रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 27 अक्टूबर 2017)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"