शेयर मंथन में खोजें

सोमवार 30 अक्टूबर : बड़ी कारोबारी सुर्खियाँ (Top Business News)

केंद्रीय उत्पादन एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBEC) ने कहा है कि वस्तु एवं सेवा कर (GST) की नयी व्यवस्था के तहत कर संग्रह कमोबेश अनुमान के आसपास ही रहेगा।

बैंक ऑफ अमेरिका मैरिल लिंच ने अपनी ताजा रिपोर्ट में अनुमान जाहिर किया है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 6 दिसंबर की अपनी द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत दरों में 25 आधार अंकों तक की कटौती कर सकता है।
नये घोषित नियमों के मुताबिक यदि राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC) सहित विभिन्न लघु बचत योजनाओं के धारक निवासी से प्रवासी भारतीय (NRI) बन जाते हैं, तो ऐसे खाते परिपक्वता से पहले ही बंद हो जायेंगे।
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। सेंसेक्स आज 108.94 अंक या 0.33% की बढ़त के साथ 33,266.16 अंकों पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 40.60 अंक या 0.39% की बढ़ोतरी के साथ 10,363.65 पर रहा।
वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही में अंतरराष्ट्रीय दवा कंपनी ल्युपिन (Lupin) का मुनाफा साल-दर-साल 31.3% घट कर 455 करोड़ रुपए रहा है।
जुलाई-सितंबर 2017 के दौरान एचडीएफसी (HDFC) का शुद्ध लाभ साल-दर-साल 17.3% बढ़ कर 2,869.41 करोड़ रुपए रहा है।
एसबीआई रिसर्च (SBI Research) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक व्यापार, यातायात और दूरसंचार क्षेत्र में आयी तेजी के चलते मौजूदा कारोबारी साल की दूसरी तिमाही में देश की जीडीपी 6 से 6.5 प्रतिशत के बीच रह सकती है। (शेयर मंथन, 30 अक्टूबर 2017)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"