शेयर मंथन में खोजें

मंगलवार 31 अक्टूबर : बड़ी कारोबारी सुर्खियाँ (Top Business News)

कोयला और रिफाइनरी क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन के कारण सितम्बर 2017 में आठ कोर उद्योगों की बढ़ोतरी की दर छह महीने के उच्चतम स्तर पर पहुँच गयी है।

सितम्बर 2017 में कोर उद्योगों की बढ़ोतरी की दर 5.2 प्रतिशत रही है।
जुलाई-सितंबर 2017 में भारती इन्फ्राटेल (Bharti Infratel) के मुनाफे में साल-दर-साल 17.5% की गिरावट आयी और यह पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में हुए 773.8 करोड़ रुपये के मुनाफे मुकाबले 638 करोड़ रुपये रह गया।
ट्रैक्टर निर्माता एस्कॉर्ट्स (Escorts) का मुनाफा सितंबर में समाप्त हुई तिमाही में साल-दर-साल 147.9% बढ़ कर 77.55 करोड़ रुपये रहा है।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) को 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 750.41 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है।
मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 53.03 अंक या 0.16% की कमजोरी के साथ 33,213.13 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी (Nifty) 28.35 अंक या 0.27% की गिरावट के साथ 10,335.30 रहा।
हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics) को आईपीओ के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गयी है।
भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के मुनाफे में जुलाई-सितंबर तिमाही में साल-दर-साल 63.71% गिरावट दर्ज की गयी है और यह 586.1 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की समान अवधि में इसका मुनाफा 1,615.1 करोड़ रुपये रहा था।
जापानी कंपनी एनटीटी डोकोमो (NTT DoCoMo) ने कहा है कि दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के अनुरूप उसको टाटा सन्स से 1.2 अरब डॉलर (144.9 अरब येन) का भुगतान हासिल हो गया है।
चाय एवं अन्य पेय बनाने वाली कंपनी टाटा ग्लोबल बेवरेजेज (Tata Global Beverages) ने अपने पहले चाय कैफे टाटा चा (Tata Cha) की शुरुआत बेंगलूरु में कर दी है।
जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 836 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका लाभ 647 करोड़ रुपये रहा था।
बहुराष्ट्रीय दवा कंपनी डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज (Dr Reddy's Laboratories) को जुलाई-सितंबर 2017 में 284.9 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जबकि पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में इसका मुनाफा 295 करोड़ रुपये रहा था।
महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा (Mahindra & Mahindra) की सहायक कंपनी महिन्द्रा लॉजिस्टिक्स (Mahindra Logistics) का आईपीओ मंगलवार को खुल गया है। (शेयर मंथन, 31 अक्टूबर 2017)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"