शेयर मंथन में खोजें

मंगलवार 07 नवंबर : बड़ी कारोबारी सुर्खियाँ (Top Business News)

अप्रैल से अक्‍टूबर 2017 के दौरान हुए प्रत्‍यक्ष करों (Direct Taxes) का शुद्ध संग्रह 4.39 लाख करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले कारोबारी वर्ष की समान अवधि में हुए शुद्ध संग्रह की तुलना में 15.2 प्रतिशत अधिक है।

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने कहा है कि दूरसंचार विभाग (DoT) नयी दूरसंचार नीति को फरवरी 2018 तक अंतिम रूप देने का प्रयास करेगा।
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने एक नवंबर से 48 एक्सप्रेस ट्रेनों को सुपरफास्ट ट्रेन घोषित किया है, जिसके कारण अब इन रेलगाड़ियों में सफर करने वाले यात्रियों को सुपरफास्ट शुल्क भी देना होगा।
निजी क्षेत्र एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने कहा है कि ऑनलाइन तरीके से एनईएफटी (NEFT) और आरटीजीएस (RTGS) लेन-देन करने वाले ग्राहकों को इसके लिए कोई शुल्क नहीं चुकाना होगा।
जुलाई-सितंबर 2017 में बीएचईएल (BHEL) के मुनाफे में साल-दर-साल 8.7% की वृद्धि दर्ज की गयी है और कंपनी का मुनाफा पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में हुए 109 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़ कर 115.4 करोड़ रुपये रहा है।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने कहा है कि आय कर विभाग (Income Tax Department) बेनामी संपत्तियों (Benami assets) के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रखेगा। विभाग ने इसके तहत अब तक 1833 करोड़ रुपए की संपत्तियाँ जब्त की हैं।
जुलाई-सितंबर 2017 में सिप्ला (Cipla) का मुनाफा पिछले कारोबारी साल की इसी तिमाही के 369.64 करोड़ रुपये के मुकाबले साल-दर-साल 17.7% बढ़ोतरी के साथ 434.9 करोड़ रुपये रहा।
मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 360.43 अंकों या 1.07% की कमजोरी के साथ 33,370.76 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी (Nifty) 101.65 अंकों या 0.97% की गिरावट के साथ 10,350.15 पर रहा। (शेयर मंथन, 07 नवंबर 2017)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"